Hindi Newsportal

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता सचिन पाइलट को हिरासत में लिया

0 574

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता सचिन पाइलट को हिरासत में लिया

 

नेशनल हेरलड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की राहुल गांधी से पूछताछ अभी जारी है। इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस दरफत के बहार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बुधवार को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम व कोंग्रस नेता सचिन पायलट को हिरासत में ले लिया। सचिन पायलट आज एआईसीसी के मुख्यालय में जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने एंट्री नहीं दी। पायलट को हिरासत में ले लिया। पायलट के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सचिन पायलट ने कहा कि पता नहीं पुलिस कहा लेकर जा रही है। लेकिन यह लोकतंत्र के लिए गलत है।

 

 

ऐसे में सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा-  “हम अपनी बात रखना चाहते हैं। अपनी पार्टी के कार्यालय में जाने से रोका जा रहा है। मैं समझता हूं। लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है।  केंद्र सरकार जो नफरत और बदले की राजनीति कर रही है वह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। असत्य, अन्याय और अनीति द्वारा सत्य को दबाने के भाजपा के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। सत्य राहुल गांधी जी और कांग्रेस के साथ है जो किसी भी अत्याचार के समक्ष न झुकेगा और न डरेगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.