आज भारत के लिए गर्व का दिन है। दरअसल आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी को करारी शिकस्त दी है। इसी के साथ भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में पदक अपने नाम किया जिसने पूरे देश में ख़ुशी की लहर ला दी है। इस ख़ुशी का एहसास देश को आज इसीलिए भी ज़्यादा है क्युकी जर्मनी की टीम अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है और भारत ने इसी बात का खास ख्याल रखा। उसने न सिर्फ जर्मनी के आक्रमण का बखूबी जवाब दिया, बल्कि मौका मिलने पर गोल करने से नहीं चूका।
1980 में जीता था आखिरी पदक।
बता दे भारतीय टीम ने 1980 मास्को ओलंपिक में अपने आठ स्वर्ण पदक में से आखिरी पदक जीतने के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीता है।
A medal in Hockey after 41 years 👏 We are not crying, you are😭 Congratulations @TheHockeyIndia #FanBannJaaoge @WeAreTeamIndia https://t.co/L3q2GYZt9Y
— MPL Sports Foundation (@MPLSportsFdn) August 5, 2021
ऐसे रोमांचक हुआ मैच।
इस मैच में एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम जर्मनी के खिलाफ 1-3 से पीछे चल रही थी लेकिन उसके बाद भारत ने जो वापसी की वो हैरान करने वाली थी। टीम इंडिया ने सात मिनट में चार गोल करते हुए पूरे मैच का नक्शा ही पलट दिया। अंतिम 6 सेकेंड में गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने जैसे ही तीन बार की चैम्पियन जर्मनी को मिली पेनल्टी को रोका तो हर देशवासी खुशी के मारे उछल पड़ा।
"It takes a lot of mental pressure for a game like this. I trusted my instincts, believed in self as it was the time I was long waiting for" @16Sreejesh
Let's hear what PR Sreejesh, India's talismanic goalkeeper has to say after a Historic 🥉 Win. #hockey pic.twitter.com/lx4icr1rzt
— DD News (@DDNewslive) August 5, 2021
एक समय पिछड़ गई थी टीम।
जर्मनी ने गेम के दूसरे मिनट में ही एक शानदार फील्ड गोल करते हुए बढ़त बना ली। दूसरे क्वार्टर में भारत के सिमरनजीत सिंह ने बेहतरीन फील्ड गोल्ड दागते हुए स्कोर1-1 से बराबर कर दिया लेकिन इसके बाद जर्मनी ने 1 मिनट के अंदर दो गोल करते हुए 25वें मिनट में 1 के मुकाबले 3 गोल की लीड ले ली। भारत ने हार नहीं मानी और अपना जोश तथा जज्बा जारी रखा जिसका फायदा भी मिला।
अंतिम मिनट में मिले कई मौके।
अंतिम समय में जर्मन टीम ने कई हमले किए। यहां तक कि जर्मनी को अंतिम मिनट में लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन अमित रोहिदास ने विरोधी टीम को सफलता हासिल नहीं करने दी। अंतिम 6 सेकेंड में जर्मनी को फिर से पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय मजबूत डिफेंस के आगे वह गोलपोस्ट को नहीं भेद सका। जर्मनी की टीम बराबरी की तलाश में अंतिम पांच मिनट में बिना गोलकीपर के खेली।
और देखें वो वीडियो जब अंतिम 6 सेकेंड में अटक गईं थी सबकी सांसें।
ETCHED INTO THE HISTORY ! 🥉
Relive #TeamIndia 's CHAK DE moment when our Boys in Blue turned the match in their favour ✌️👏#Tokyo2020 #hockey #UnitedByEmotion
(Courtesy: @Tokyo2020hi ) pic.twitter.com/2BxSRwB1o0— DD News (@DDNewslive) August 5, 2021
हॉकी में भारत की जीत ‘ऐतिहासिक’, देश को अपनी टीम पर गर्व: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जीत को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया और कहा कि आज का दिन हर भारतीय की यादों में रहेगा। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऐतिहासिक! आज का दिन हर भारतीय की यादों में रहेगा। कांस्य पदक भारत लाने पर पुरुष हॉकी टीम को बधाई। इस उपलब्धि से उन्होंने पूरे देश का, खासकर युवाओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।’’
प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत!
टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है।
हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। 🏑 #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
Historic! A day that will be etched in the memory of every Indian.
Congratulations to our Men’s Hockey Team for bringing home the Bronze. With this feat, they have captured the imagination of the entire nation, especially our youth. India is proud of our Hockey team. 🏑
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
बाद में, प्रधानमंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, मुख्य कोच ग्राहम रीड और सहायक कोच पीयूष दूबे से फोन पर बात की और टीम इंडिया को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी।
The Captain and Coach of the Indian Men’s Hockey Team🏑 🇮🇳 had a surprise caller after their historic victory this morning in #Tokyo2020
Listen in and send in your wishes as the country celebrates an #Olympics medal in hockey after 41 years👏🏼🎉
And don’t forget to #Cheer4India pic.twitter.com/XU0VNXeSMw
— SAIMedia (@Media_SAI) August 5, 2021
और देश में उमड़ी ख़ुशी की लहर।
Heartiest Congratulations to the Indian Men’s #Hockey team for winning the bronze medal 🥉at the #Olympics #Tokyo2020 #Cheer4India #HindustaniWay @ananya_birla pic.twitter.com/wXxyw5liY0
— A.R.Rahman #99Songs 😷 (@arrahman) August 5, 2021
Surreal scenes & an emotional moment for the entire country! I wholeheartedly congratulate our men’s hockey team for winning the bronze at #Tokyo2020! This is the result of your sheer hardwork, grit & determination! Hope you soar higher & higher 👍🏻 #MensHockeyTeam #CheerForIndia pic.twitter.com/j50Htl0xyY
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 5, 2021
Forget 1983, 2007 or 2011, this medal in Hockey is bigger than any World Cup! #IndianHockeyMyPride 🇮🇳 pic.twitter.com/UZjfPwFHJJ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 5, 2021
Spoke to the victorious stars of Indian Men’s #Hockey and congratulated them on their spectacular win over Germany to win Bronze medal in #Tokyo2020. May they continue to shine and bring more glory for the nation. #Cheer4India pic.twitter.com/zuteKBayeJ
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 5, 2021
An #OLYMPIC medal in #HOCKEY after 41 years. So happy to have called this match from the commentary box with Raman Bhanot. Smiles now. Il probably cry later. Means so much to Indian hockey. I’m so proud to be an Indian hockey player and so proud of this team ❤️🇮🇳🏑 pic.twitter.com/gXEWIKNzsz
— Viren Rasquinha (@virenrasquinha) August 5, 2021
Heartiest Congratulations to the Indian Hockey team for winning the Bronze medal in a keenly fought contest against Germany! The team displayed excellent professionalism and the entire nation is proud of their achievement. @TheHockeyIndia #Hockey #Tokyo2020 pic.twitter.com/Xoshs6G13T
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 5, 2021
India is back at the top of hockey returning to glorious hockey days!
I pay my tribute to all our legendary hockey payers while extending my hearty congratulations to our star Olympic Bronze medal team! #Cheer4India 🇮🇳 https://t.co/QMiTvOBt8s pic.twitter.com/CsuMGSlDXb
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 5, 2021
I join the nation in congratulating Indian #Hockey Team for winning #Olympics #Bronze medal in the men's hockey event. This sterling performance has really made me travel 41 years down memory lanes to re-live & feel the vigour, vitality & energy of that event.: Dr. Manmohan Singh pic.twitter.com/XWPWz1CXhD
— Congress (@INCIndia) August 5, 2021
कोच ग्राहम रीड बोल गए अपने खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी बात।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्राहम रीड ने कहा ,‘‘ यह अद्भुत अहसास है। इस टीम ने इसके लिये कई बलिदान दिये हैं ।’’ कोरोना काल में अपने परिवार से दूर रहने और कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का भी हवाला देते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ जहां ये खिलाड़ी पहुंचे हैं, वहां तक पहुंचने में काफी समय लगता है ।
Pretty proud of these legends! pic.twitter.com/Kms2gcuvJp
— Graham Reid (@reidgj) August 5, 2021
कई बलिदान जिनके बारे में किसी को पता भी नहीं होता ।’’ रीड ने कहा ,‘‘ देश के साथ साथ यह टीम भी लंबे समय से पदक का इंतजार कर रही थी । मुझे पता है कि भारत के लिये हॉकी के क्या मायने हैं और इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं ।’’ भारतीय टीम एक समय 1-3 से पीछे थी और रीड ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को वापसी की उम्मीद कभी नहीं छोड़ना सिखाया है।
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news
For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news
For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram
‘