Hindi Newsportal

सतीश कौशिक की मौत मामले में कई एंगल से जांच करेगी दिल्ली पुलिस

Pic: Social Media

0 537

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश चंद्र कौशिक का आज सुबह निधन हो गया. जिसके बाद उनके शरीर को सुबह 5:30 बजे दीन दयाल अस्पताल लाया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सतीश कोशिक की मौत की खबर अस्‍पताल के जरिए मिली. सतीश कोशिक के साथ मौजूद लोगों ने पुलिस से संपर्क नहीं किया. ऐसे में पुलिस अब इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

 

दिल्ली पुलिस ने बताया,  कि पुलिस CrPC  की धारा 174 के तहत नियमित कार्यवाही कर रही है। उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई या व्यक्ति की मृत्यु अप्राकृतिक कारणों से हुई.

दरअसल, दिल्ली पुलिस को सतीश कौशिक के मृत्यु के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक रात को कापसहेड़ा इलाके में उनको अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी और तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्‍हें फोर्टिस गुड़गांव ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस सूत्रों का कहना है कुछ संदिग्ध नहीं लग रहा है. डेथ ऑफ टाइम, क्या खाया पिया था, मौत की वजह, ये सब पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही साफ हो पाएगा. इसलिए इस स्टेज पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए पुलिस उनसे संपर्क में है. पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच में जुट गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्‍द ही मौत की वजह साफ हो जाएगी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.