Live: ‘7 लाख तक सालाना कमाने वालों को अब कोई टैक्स नहीं’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बुधवार को 11 बजे संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट है। बता दें कि अगले साल लोक सभा चुनाव होने है। जिसके चलते माना जा रहा है कि मोदी सरकार का यह बजट काफी होगा। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते कॉर्पोरेट सेक्टर और माध्यम वर्ग के लोगों को भी इससे बड़ी उम्मीदें हैं।
आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि कोविड महामारी से भारत का आर्थिक सुधार पूरा हो गया है और आने वाले वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था के 6 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत के दायरे में बढ़ने की उम्मीद है। यह इस वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत की तुलना में है।