रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस-यूक्रेन की लड़ाई गंभीर हो गई है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवाई वहीं यूक्रेन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
अब इस तमाम तबाही के बाद रूस अब दरियादिली दिखाते हुए फिर बातचीत की टेबल पर आ गया है. रूस के विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि अगर यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डाल देंगे, तो बातचीत फिर की जा सकती है.
🔲 We are ready for talks once Ukraine's Army stops fighting, says Russian Foreign Minister Sergey Lavrov, reports Reuters
(file photo) pic.twitter.com/wLj0RSAtry
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) February 25, 2022
आपको बतादें कि कल यूक्रेन के खिलाफ हुई बड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद रूस की तरफ से यह अबतक का बड़ा प्रस्ताव है. हालांकि यूक्रेन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.