Hindi Newsportal

रूस के खिलाफ UN में प्रस्ताव पर भारत का वोटिंग से परहेज !

File Image
0 759

रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया. इस पर तमाम देशों को वोटिंग करनी थी. हालांकि, इस वोटिंग से भारत ने खुद को यहा कहकर बाहर रखा कि “कूटनीति का रास्ता छोड़ दिया गया था”.

यूक्रेन पर यूएनएससी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा- “यूक्रेन में हाल के घटनाक्रम से भारत बहुत परेशान है। हम आग्रह करते हैं कि हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं, ”

उन्होंने यह भी कहा कि मानव जीवन की कीमत पर कभी भी कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है। वहीं तिरुमूर्ति ने यूक्रेन में भारतीय समुदाय के कल्याण और सुरक्षा पर भी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, “हम यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों सहित भारतीय समुदाय के कल्याण और सुरक्षा के बारे में भी चिंतित हैं,”

“मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए संवाद ही एकमात्र जवाब है, हालांकि, इस समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है,”- तिरुमूर्ति

उन्होंने कहा, ‘यह खेद की बात है कि कूटनीति का रास्ता छोड़ दिया गया। हमें उस पर लौटना होगा। इन सभी कारणों से भारत ने इस प्रस्ताव पर परहेज करना चुना है,”

(ANI के हवाले से)