रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस के हमलों से यूक्रेन में तबाही का मंजर है. लोग सुरक्षित रहने के लिए शहर छोड़ रहे है वहीं रूस रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. इससे पहले रूस ने आज कीव पर छह बार मिसाइल अटैक किया था. इन हालात में जहां यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं.
आपको बतादें कि सुत्रों के अनुसार, यूक्रेन ने रूसी सेना को रोकने के लिए ब्रिज को क्षतिग्रस्त कर दिया है.