Hindi Newsportal

CBI की गिरफ्त में NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रह्मण्यम

0 759

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व समूह संचालन अधिकारी और चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को चेन्नई से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आनंद सुब्रमण्यम पर आरोप है कि वे एनएसई के कामकाज में दखल देते थे। सीबीआई ने सुब्रह्मण्यम से पिछले सप्ताह ही अनियमितता के आरोप पर पूछताछ की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद से केंद्रीय जांच एजेंसी एनएसई को-लोकेशन स्कैम में आनंद सुब्रमण्यम से लगातार पूछताछ कर रही थी। उसके पास से जितने दस्तावेज जब्त किए गए थे, उनकी गंभीरता से जांच की गई।

बता दें कि हालहि में सुब्रमण्यम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सीबीआई ने चेन्नई में सुब्रमण्यम के आवास पर छापामार कार्रवाई की थी। साथ ही ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि आनंद सुब्रमण्यम ही हिमालयी योगी है जो एनएसई प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को निर्देशित कर रहा था।