यूपी-बिहार समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक जानें मौसम का हाल
देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बारिश कहीं लोगों को राहत बनकर बरस रही है तो कहीं आफत बनकर। बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ और भारी भूस्खलन देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में बड़ी मात्रा में आम जन-जीवन प्रभावित भी हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
इसके अलावा जम्मू संभाग, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, गोवा में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आज रात के समय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश हो सकती है।
देश की राजधानी में भी रुक-रुक हो रही है बारिश
बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहाँ रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 6 से 8 अगस्त के बीच दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम हुआ सुहाना
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का क्रम थमा हुआ है। हालांकि, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के दौर जारी हैं। हल्द्वानी में मंगलवार देर रात से बारिश जारी है। जिससे उमस से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया है। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर कमेडा में पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से कार बाल-बाल बची।
उत्तर प्रदेश में हुई झमाझम बारिश
उधर उत्तर प्रदेश में भी एक बार फिर मानसून एक्टिव होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो 7 और 8 अगस्त को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
महाराष्ट्र में भी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र के कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें पालघर, ठाणे, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, कोल्हापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा शामिल हैं। चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में 30-40 किमी/घंटा की गति से हवा के साथ बारिश की संभावना है।