ताज़ा खबरेंविदेश
यूक्रेन के खिलाफ रूस ने किया जंग का ऐलान

रूस ने यूक्रेन के साथ जंग का ऐलान कर दिया है.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्र डोनबास की रक्षा के लिए एक विशेष “सैन्य अभियान” का ऐलान कर दिया है, ऐलान के कुछ ही देर बाद यूक्रेन में कई जगह धमाके सुनाई दिए.
आपको बता दें कि सैन्य कार्रवाई का ऐलान के बाद पुतिन ने धमकी देते हुए कहा कि “जो हमारे और यूक्रेन के बीच आयेगा अंजाम भुगतेगा, रूस दुनिया की सबसे मजबूत न्यूक्लियर ताकत है, यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डाले और घर जाएं हमारा इरादा यूक्रेन पर कब्ज़ा करना नहीं” – पुतिन






bodybuilder steroids vs. natural
References:
git.agusandelnorte.gov.ph