Hindi Newsportal

केंद्र ने SC से कहा : विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने बैंकों को लौटाए 18,000 करोड़ रुपए

File Image
0 560

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आज बताया कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के 18,000 करोड़ रुपये बैंकों को लौटा दिए गए हैं.

जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सी टी रवि कुमार की बेंच को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से अदालतों के आदेश से उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए बैंकों को 18,000 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं.

केंद्र ने अदालत को बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के मामलों में 67,000 करोड़ रुपये के मामलों के केस सुप्राीम कोर्ट में लंबित हैं. केंद्र की ओर से जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और सीटी रवि कुमार की बेंच के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र का पक्ष रखा.

आपको बता दें कि इस संबंध में 200 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट मैराथन सुनवाई कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आगे भी जारी रहेगी.