सोशल मीडिया पर एक वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को ड्रोन से तरह-तरह के कर्तव्य करते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में ऐसा नजारा देखने को मिला। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘सुप्रभात, अद्भुत आलौकिक प्रयागराज महाकुंभ’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं बल्कि अमेरिका में हुए ड्रोन प्रदर्शन का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक कीफ्रेम interestingengineering नामक वेबसाइट पर दिसंबर 24, 2024 को प्रकाशित एक लेख में मिला।
उपरोक्त प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल वीडियो वाला दृश्य प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं बल्कि अमेरिका के टेक्सस का है जहां 5000 ड्रोन के साथ क्रिसमस पर यह कर्तव्य दिखाया गया था। लेख में बताया गया है कि ड्रोन का यह कर्तव्य Sky Elements नामक कंपनी द्वारा यह किया गया था।
इसकी बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोजे के दौरान हमें वायरल वीडियो SKy elements Drone show नामक आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। जिससे दिसंबर 22, 2024 को अपलोड किया गया था। यहाँ बताया गया है कि Sky Elements नामक कंपनी ने 2500 ड्रोनों का उपयोग करके यूएवी द्वारा किए गए अब तक के सबसे लंबे एनीमेशन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया।
पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं बल्कि अमेरिका में टेक्सेस में हुए ड्रोन प्रदर्शन का है।