फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत माता को असंसदीय शब्द नहीं बताया, पुराना और एडिटेड वीडियो हो रहा है वायरल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। 16 सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी एक सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं: “हां, जाहिर है कि आजकल भारत माता एक असंसदीय शब्द है।” कई यूजर्स का दावा है कि उन्होंने हाल ही में यह बयान दिया है, जो कांग्रेस पार्टी के काले पक्ष को दर्शाता है।
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा: “भारत माता असंवैधानिक और असंसदीय शब्द है :- राहुल गांधी, इस जोर्ज सोरेस के दलाल में भारत माता के प्रति कितनी नफरत भरी है आप खुद इसके मुंह से सुनिए ”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
न्यूज़मोबाइल ने उपरोक्त दावे की तथ्य-जांच की और पाया कि यह झूठा है।
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि 16 सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ लोकसभा से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कुछ पत्रकार उनसे सवाल पूछते हैं कि आपके कल के भाषण के किन हिस्सों को कार्यवाही से निकाला गया है, जिसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं, “…स्पष्ट रूप से ऐसा लगता है कि इन दिनों भारत में भारत माता शब्द असंसदीय हो चुका है।” हमने पाया कि राहुल गांधी वास्तव में एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे न कि कोई बयान दे रहे थे।
इसलिए सच्चाई जानने के हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित NDTV की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला। लेख को अगस्त 10, 2023 को अपडेट किया गया था। लेख के मुताबिक साल 2023 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपने कल (09 अगस्त 2023) के भाषण के कुछ हिस्सों को हटाने पर सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।
राहुल गांधी ने संसद से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बात करते हुए इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वह सरकार के खिलाफ लाए गए अपने अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ”जाहिर तौर पर भारत माता अब भारत में एक असंसदीय शब्द है.”
बता दें कि लेख में बताया गया है कि अगस्त 10, 2023 को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दूसरे दिन मणिपुर हिंसा को संबोधित करते हुए गांधी द्वारा की गई ‘भारत माता’ पर टिप्पणी को बुधवार देर रात लोकसभा अध्यक्ष ने रिकॉर्ड से हटा दिया।
पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजा। इस दौरान हमें Indian Express की एक रिपोर्ट मिली, जिसे अगस्त 10, 2023 को अपलोड किया गया था। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर निशाना साधा था। अपने इसी भाषण के दौरान उन्होंने कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे बाद में लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही से हटा दिया था।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो के संबंध में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, “लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश को कार्यवाही से निकाले जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा लगता है देश में इन दिनों ‘भारत माता’ असंसदीय शब्द है।”
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का बल्कि साल 2023 के दौरान का है, साथ ही यह वीडियो एडिटेड है।