ताज़ा खबरेंभारतविदेश

धारा 370 पर पाकिस्तान की बौखलाहट पर अमेरिका का जवाब, दी भारत में आतंकवाद ना फैलाने की नसीहत

जम्‍मू एवं कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को अप्रभावी बनाने और राज्‍य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्‍तान में जहां खलबली मची है.

पाकिस्‍तान ने जहां इस मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर उठाने की बात कही है और दुनिया से मदद की गुहार लगाई है, वहीं अमेरिका से उसे एक बार फिर नसीहत मिली है कि वह अपनी धरती पर सक्रिय आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत में आतंकवाद को फैलाने के लिए न करे. घुसपैठ पर भी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान भारत की सीमा से सटे लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ घुसपैठ न करे.

अमेरिका के हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन बॉब मेनेंडेज की ओर से यह बयान जारी किया है. अमेरिका ने भारत से अपील है कि जम्मू-कश्मीर में भारत अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करे और पारदर्शिता बरते. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, उससे उम्मीद की जाती है कि वह अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा.

ALSO READ: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिलेगा वीर चक्र, बालाकोट एयर स्‍ट्राइक करने वाले…

पाकिस्तान को अमेरिका ने हिदायत दी है कि अपने देश में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान ठीक ढंग से कार्रवाई करे और पाकिस्तानी जमीन पर पल रहे आतंकवादी ठिकानों पर कड़ा एक्शन ले.

अमेरिकी की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जबकि कश्‍मीर पर बौखलाए पाकिस्‍तान ने भारत के साथ कारोबार व बस सेवा बंद करने का फैसला किया और भारत से अपने उच्‍चायुक्‍त को वापस बुलाने का फैसला भी किया। साथ ही कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की पाकिस्तान ने धमकी दी है.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button