Hindi Newsportal

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिलेगा वीर चक्र, बालाकोट एयर स्‍ट्राइक करने वाले अन्य पायलट भी होंगे सम्मानित

0 590

पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकी ठिकाने पर बमबारी कर बहादुरी की मिसाल पेश करने वाले अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही एयर स्‍ट्राइक करने वाले मिराज-2000 विमानों के पायलटों को वायु सेना मेडल प्रदान किया जा सकता है.

इस विषय पर जानकारी रखने वाले दो उच्च अधिकारीयों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्‍तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मिग-21 विमान से मार गिराया था. विशेषज्ञों ने इसे सैन्य विमानन इतिहास में एक बड़ी सफलता बताया था.

एफ-16 और मिग-21 दोनों दो अलग-अलग पीढ़‍ियों के लड़ाकू विमान हैं. मिग-21 के मुकाबले एफ-16 अधिक उन्‍नत है. ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की यह कामयाबी उनकी कुशलता को दर्शाता है.

ALSO READ: आज शाम देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 370 पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

हालांकि इस दौरान उनका मिग-21 विमान भी दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया और वह खुद पैराशूट से उतरने के दौरान पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में जा पहुंचे, जहां से उन्‍हें पाक सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया। वर्तमान करीब 60 घंटे तक पाकिस्‍तान की कैद में रहे.

इस दौरान उनके कई छोटे-छोटे वीडियो क्लिप सामने आए थे, जिसमें वह घायल होने के बावजूद पाकिस्‍तानी सेना के सवालों के जवाब बहादुरी से देते देखे गए. बाद में भारी अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्‍तान ने 1 मार्च को उन्‍हें रिहा कर भारत को सौंप दिया था.

जबकि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्‍ट्राइक करने वाले मिराज-2000 विमानों के पायलटों ने भी असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया था.