दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में बीच सड़क पर बाइक से स्टंट करना एक युवक को सबक सीखा गया। दरअसल सेक्टर-58 थाना पुलिस ने यहाँ बीच सड़क पर स्टंट कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है और पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
थाना सेक्टर-58 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल मोटरसाइकिल स्टंट वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल स्टंटबाज पुष्पेंद्र पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी कृष्णा नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया तथा बाइक KTM को सीज किया गया। @Uppolice @CP_Noida pic.twitter.com/8NcbAHVpUA
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 16, 2021
भीड़भाड़ इलाके में कर रहा था बाइक स्टंट, पुलिस ने हत्थे चढ़ा।
दरअसल यहाँ नॉएडा में सोमवार को शहर के भीड़ भाड़ वाले सेक्टर-62 (Sector 62) में एक युवक का बाइक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर ही युवक बाइक स्टंट कर रहा है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये युवक स्टंट बीच सड़क में न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हुए कर रहा है।
देखें वीडियो –
@toinoida Wheelies whether stand-up or sit-down r harmful on Noida’s roads,this youngster doing stunts on his KTM bike hs bn arrested 4 breach of peace by @noidapolice,stunt performers watch out & better stick 2 proper tracks around NCR pic.twitter.com/lcagAvAbFc
— Shikha Salaria (@ShikhaTOI) March 16, 2021
बाइक के नंबर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से हुई स्टंटबाज की पहचान।
इधर इस स्टंट के वायरल होने के बाद बाइक के नंबर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से युवक की पहचान की गई और इसके कुछ घंटे बाद ही उसे पकड़ लिया गया। बता दे स्टंटबाज का नाम पुष्पेंद्र है जो दिल्ली में निवासी कृष्णा नगर का है। फिलहाल उसकी रेसिंग बाइक केटीएम भी सीज कर दी गई है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना सेक्टर-58 नोएडा क्षेत्रान्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल मोटरसाइकिल स्टंट वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल स्टंटबाज पुष्पेंद्र पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी कृष्णा नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया तथा बाइक KTM को सीज किया गया। @Uppolice pic.twitter.com/T3jSMq5uKz
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 15, 2021