दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट में शराबियों ने किया हंगामा, क्रू मेंबर और कप्तान से की बदसलूकी
बीते कई महीनों से फ्लाइट में यात्रियों की झड़प की कई खबरें सामने आयी हैं। इसी कड़ी में एक और खबर दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो की फ्लाइट से भी आयी है। यहाँ विमान में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों की बदसलूकी का मामला सामने आया है। यह मामल इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 का है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की उड़ान के बाद रविवार की रात दो युवक नशे में धुत होकर हंगामा करने लगे। इसका कुछ यात्रियों ने विरोध किया। एयर होस्टेस उन्हें समझाने पहुंची तो दोनों उनसे भी उलझ गए और बदसलूकी करने लगे। इस दौरान छेड़खानी की बात भी सामने आ रही है। क्रू मेंबर के समझाने पर भी दोनों नहीं माने और हंगामा करते रहे।
हालांकि दिल्ली से पटना आने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान में रविवार की रात नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले दो युवकों को पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। सीआइएसएफ के जवानों ने पकड़कर उन्हें हवाई अड्डा थाने को सौंप दिया। घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है। दोनों युवकों की पहचान हाजीपुर निवासी नीतीश कुमार और रोहित के रूप में हुई है। इनका तीसरा साथी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद फरार हो गया। उसका नाम पिंटू बताया जा रहा है।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.