Hindi Newsportal

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में 21 आरोपी गिरफ्तार, पिस्तल और तलवारें बरामद

0 278

दिल्ली: शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा से इलाक में दहशत का माहौल था. इसी बीच स्थिती को संभालते हुए इस मामले में पुलिस ने अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. साथ ही अन्य 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं बचे हुए आरोपियों की सुनावाई सोमवार को होनी है.

 

आपको बता दें कि जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के जश्न के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इस हिंसा में 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 पुलिसकर्मी हैं. हिंसा के बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. इलाके के मुसलमानों ने दावा किया कि हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान लोगों ने हथियार लेकर मस्जिद में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. वहीं जुलूस में भाग लेने वाले लोगों ने मुसलमानों पर पत्थर फेंकने के आरोप लगाए.

 

जहांगीरपुरी हिंसा की प्रमुख बातें

 

  1. हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में दो नाबालिग की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने जानकारी दी की गिरफ्तार लोगों के पास से पिस्तौल और तलवारें बरामद की गई हैं.

 

  1. रविवार दोपहर सामने आए एक वीडियो में एक शख्स पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक उसकी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.

 

  1. पुलिस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है.

 

  1. हिंसा के बाद से दिल्ली के सभी जिले अलर्ट पर हैं.

 

  1. जसोला और जामिया नगर समेत कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.