आगरा में पुलिस कंट्रोल रूम पर सुबह 10:00 बजे पुलिस को आये एक व्यक्ति ने सबके होश उड़ा दिए। दरअसल इस व्यक्ति ने पुलिस को ताज महल के अंदर बम रखे होने की सूचना दी। इसकी जानकारी से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। ये सूचना मिलते ही एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद तुरंत फोर्स के साथ पहुंचे और डीएस की दो टीमों के साथ सीआईएसएफ कमांडेंट को भी जानकारी दी गई। ताज महल के अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान चेकिंग भी की गई और करीब 1 घंटे तक ताजमहल के चप्पे-चप्पे में तलाशी की गई।
#आगरा: ताजमहल परिसर में बम ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद परिसर में सर्च किया जा रहा है। #Agra #TajMahal pic.twitter.com/FeTpJXrOI4
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 4, 2021
चप्पे-चप्पे की हुई तलाश।
ताजमहल से पर्यटकों को बाहर करने के बाद उसके दोनों मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए और अंदर चप्पा-चप्पा खंगाला गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने सीआईएसएफ के साथ ताजमहल के अंदर मौजूद सारे पर्यटकों को बाहर निकाला गया। पर्यटक पैनिक न हों इसलिए उन्हें कुछ नहीं बताया गया लेकिन अचानक उन्हें इस तरह बाहर निकालने और पुलिस फोर्स को देखने के बाद लोग डर गए और खुद ही जल्दी-जल्दी बाहर की ओर भागने लगे। हालांकि सुबह होने के कारण ताजमहल में ज्यादा भीड़ नहीं थी इसलिए पुलिस को बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये @cosadar द्वारा मय टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है। #sp_protocol_bite@Uppolice pic.twitter.com/rE2IbJSMYl
— AGRA POLICE (@agrapolice) March 4, 2021
सर्च ऑपरेशन में नहीं मिला बम।
तलाशी में पुलिस को कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के मुताबिक किसी व्यक्ति ने फर्जी सूचना दी थी। इसके बाद चेकिंग कराई गई। मगर, कोई विस्फोटक नहीं मिला है। सूचना देने वाले की पहचान हो गई है। फिरोजाबाद के युवक ने कॉल किया था।
आर्मी भर्ती रद्द होने से नाराज युवक ने की थी फेक कॉल।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि कॉल करने वाला फिरोजाबाद का है। आगरा पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया। वहां एक युवक को धरा गया। बताया जा रहा है कि युवक आर्मी भर्ती रद्द होने की वजह से नाराज था और इसी वजय से उसने फेक कॉल की थी। फिलहाल पर्यटकों के लिए ताजमहल को खोल दिया गया है।
@agrapolice .
उक्त सूचना के सम्बंध में ताजमहल परिसर व आस-पास के क्षेत्र में चैकिंग कर ली गयी है, स्थिती सामान्य पाई गयी है, पर्यटकों के लिये ताजमहल पूर्व की भांति खोल दिया गया है। इस सम्बंध में #sspagra @IpsBablooKumar द्वारा दी गयी बाईट।@Uppolice
@adgzoneagra pic.twitter.com/iZQ9kyqFLr— AGRA POLICE (@agrapolice) March 4, 2021