Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में गहरी खाई में गिरने से सेना के तीन जवान हुए शहीद, गश्त के दौरान हुआ हादसा

0 344

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में गहरी खाई में गिरने से सेना के तीन जवान हुए शहीद, गश्त के दौरान हुआ हादसा

 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एक नियमित गश्त के दौरान ना के तीन जवान गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में तीनों जवान शहीद गए. तीनों जवानों के पार्थिव शरीरों को खाई से निकाल लिया गया है। यह हादसा नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुआ। सेना ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।सेना ने बताया कि इस दौरान, 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) का एक दल गहरी खाई में फिसलकर गिर गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रास्ते में भारी बर्फबारी होने के कारण ट्रैक टूट गया था। अग्रिम चौकी की तरफ जा रहे तीन जवान इसके चलते गहरी खाई में गिर गए। इसमें एक जेसीओ और दो जवान शामिल थे।

घटना के तुरंत बाद निकटतम चौकी के सैनिकों ने अन्य जवानों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रतिकूल मौसम और उबड़-खाबड़ इलाका होने के बाद रेस्क्यू टीम को सुबह तीनों के पार्थिव शरीर बरामद हुए।

इस हादसे में जान गंवाने वालों में नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43), हवलदार अमरीक सिंह (39) और सिपाही अमित शर्मा (23) के रूप में हुई। बता दें कि सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार जम्मू के ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह के रहने वाले हैं। वह 1996 में सेना में शामिल हुए थे। हवलदार अमरीक सिंह (39) हिमाचल प्रदेश के ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना के रहने वाले थे। वह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। वहीं अमित शर्मा (23) 2019 में सेना में शामिल हुए थे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.