बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार के एक और मंत्री ने इस्तीफा देकर TMC में खलबली मचा दी है। दरअसल एक महीने पहले ही टीएमसी सरकार में परिवहन मंत्री रहेर शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया था और आज बंगाल के खेल राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रत्न शुक्ल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दे उन्होंने हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि लक्ष्मी रत्न अभी भी तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं। गौरतलब है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में भी कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
#TMC leader #LaxmiRatanShukla yesterday wrote to West Bengal CM Mamata Banerjee, "I'm leaving politics for now & want to discontinue in the post of President: Howrah Zilla (Sadar)"
Today he resigned from the post of state Minister-of-State, Department of Youth Services & Sports. pic.twitter.com/tDLidqwFQz
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) January 5, 2021
राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा।
शुक्ला बंगाल सरकार में यूथ सर्विस और स्पोर्ट्स मिनिस्टर थे। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भेज दिया है। हालांकि, उन्होंने अब तक विधायकी नहीं छोड़ी है।
ममता का आया बयान – कोई भी इस्तीफा दे सकता है।
इस बीच ममता बनर्जी ने कहा कि इस्तीफा कोई भी दे सकता है। बता दे लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे स्पोर्ट्स को ज्यादा वक्त देना चाहते हैं, विधायक पद पर बने रहेंगे। ममता ने कहा कि इसे निगेटिव नहीं लेना चाहिए।
पिछले महीने शुभेंदु अधिकारी ने भी थामा था BJP का हाथ।
इससे पहले 19 दिसंबर को TMC छोड़ चुके और ममता के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके साथ सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA ने भी भाजपा ज्वाइन की थी। इनमें 5 विधायक तृणमूल कांग्रेस के ही थे।
ये भी हो चुके है शामिल।
इससे पहले तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दिपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यांपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानाश्री मैती ने पिछले महीने ही भाजपा ज्वाइन की थी।