एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को देश के दो प्रमुख वित्तीय संस्थानों के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
एचडीएफसी लिमिटेड,अध्यक्ष, दीपक पारेख ने कहा, एचडीएफसी लिमिटेड के निदेशक मंडल और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने आज अपनी-अपनी बैठकों में एचडीएफसी बैंक के साथ एचएफडीसी के सभी स्टॉक समामेलन को मंजूरी दी. समामेलन क्रमशः एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है
Board of Directors of HDFC Ltd & Board of Directors of HDFC Bank, at their respective meetings today, approved an all-stock amalgamation of HFDC with HDFC Bank. Amalgamation is subject to approval of shareholders of HDFC & HDFC Bank respectively: Deepak Parekh, Chairman, HDFC Ltd pic.twitter.com/ALVfIccRED
— ANI (@ANI) April 4, 2022
एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन दोनों ही कंपनियों के विलय के बाद, HDFC Bank में HDFC की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, और एचडीएफसी बैंक स्टॉक (HDFC Bank Stock) एक्सचेंजों के साथ फाइलिंग करेगा.
डील के मुताबिक, HDFC लिमिटेड के शेयरधारकों को HDFC लिमिटेड के 25 शेयरों पर (हर शेयर के 2 रुपये के फेस वैल्यू के साथ) HDFC बैंक के 42 शेयर (हर शेयर के 1 रुपये के फेस वैल्यू के साथ) मिलेंगे. यह प्रस्तावित विलय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है.
शेयर मार्केट में तेजी
आपको बता दें कि इस खबर के बाद शेयर बाजार ने तेजी पकड़ ली दोनों ही कंपनियों के शेयरों में तेजी आ गई. एचडीएफसी और एचडीएफसी के शेयर सुबह 10 बजे 13.57 प्रतिशत बढ़कर 2783.60 रुपये पर पहुंच गए, जबकि एचडीएफसी बैंक 9.74 प्रतिशत बढ़कर 1654.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन का संयुक्त बाजार पूंजीकरण सोमवार को दोनों कंपनियों द्वारा विलय प्रस्ताव की घोषणा के बाद बढ़कर 14.22 लाख करोड़ रुपये हो गया.