नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फटकों से भरी कार रखने की गुत्थी सुलझाने के काफी करीब है। दरअसल मुंबई पुलिस के अधिकारी रहे सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद एनआईए लगातार इस मामले में खुलासे कर रही है। इसी क्रम में अब एनआईए का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स दिख रहा है, वह सचिन वाझे हैं, जो लंबे रूमाल से सिर को बांधे दिख रहे हैं। साथ ही एजेंसी ने कहा है कि वाझे का जो लैपटॉप सीज किया गया है, उसके सारे डेटा डिलीट कर दिए गए हैं। बता दें कि एनआईए की टीम ने मंगलवार को सचिन वाझे के दफ्तर की तलाशी के दौरान वहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जैसे लैपटॉप, आई-पैड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जान के सचिन वाझे ने पहना ओवर साइज़्ड कुर्ता-पायजामा – NIA
समाचार एजेंसी एएनआई क मुताबिक, एनआईए ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाझे को अपने सिर को बड़े रूमाल से ढंकते हुए देखा जा सकता है, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। उन्होंने अपनी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे को ढकने के प्रयास में एक ओवर साइज़्ड कुर्ता-पायजामा (पजामा) पहना था। NIA का ये भी कहना है कि वह पीपीई किट नहीं था। सचिन ने ओवर साइज़्ड कुर्ता-पायजामा इसलिए भी पहना ताकि उनके चाल-चलन और हा-भाव से कोई उन्हें पहचान न सके।
In the CCTV footage, Sachin Waze could be seen with his head covered with a large handkerchief so that no one could identify him. He was wearing an oversized kurta-pajama, and not PPE coverall, in an attempt to mask his body language & face: National Investigation Agency (NIA)
— ANI (@ANI) March 17, 2021
सचिन वाझे के केबिन से मिले लैपटॉप का सारा डाटा डिलीट।
NIA ने इस मामले में आगे जानकारी देते हुए कहा कि सचिन वाझे के केबिन से जो लैपटॉप जब्त किया गया था, उसमें मौजूद सभी डेटा पहले ही डिलीट कर दिए गए थे। वाझे से उनका सेलफोन मांगा गया था मगर उन्होंने कहा था कि उनका मोबाइल कहीं रखा गया है। मगर हकीकत यह है कि सचिन वाझे ने जानबूझकर इसे फेंक दिया था।
A laptop was seized from the cabin of Sachin Waze in a raid day before yesterday but all the data in it was already deleted. He was asked for his cellphone and he had said that he had dropped it somewhere. But the fact is that he had intentionally thrown it away: NIA
— ANI (@ANI) March 17, 2021
वाजे के दफ्तर की तलाशी के दौरान मिला था ये सब – NIA
NIA द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने वाजे के दफ्तर की तलाशी के दौरान वहां से कुछ ‘आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जैसे लैपटॉप, आई-पैड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। NIA के ही एक अधिकारी के मुताबिक तलाशी सोमवार शाम करीब आठ बजे शुरू हुई और मंगलवार सुबह चार बजे तक चलती रही। इधर इस मामले में अभी तक सहायक पुलिस आयुक्त सहित अपराध शाखा के सात अधिकारियों के बयान दर्ज किए जा चुके है।
बता दे पिछले दिनों मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों के साथ एक स्कॉर्पियो मिली थी जिसमे अब सारे पहलुओं से जांच NIA कर रही है।