Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, 17 मेयर पदों पर कब्जे की जंग

0 233

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश के नगर निगम चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. प्रदेश के 75 जिलों के 760 नगर निकायों के रुझान आने शुरू हो गए हैं.

 

शनिवार, 13 मई को उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं. ऐसे में 17 नगर निगमों पर मेयर पद के नतीजे को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. पुलिस ने लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और मतगणना केंद्र के अंदर फोन या किसी भी तरह के हथियार के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

 

बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण के दौरान 37 जिलों में 52 फीसदी तो वहीं दूसरे फेज में 38 जिलों में 53 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.

 

परिणाम 83,378 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जो 14,522 पदों के लिए मैदान में हैं.

 

पहले चरण में 9 संभागों के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में मतदान हुआ. 10 नगर निगमों में, 830 वार्डों में मतदान होता है, 9,699 मतदान स्थल और 2,658 मतदान केंद्र नगर निगमों में स्थापित हैं.

 

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.