Hindi Newsportal

उतर भारत में जबरदस्त ठण्ड, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

1 444

उतर भारत में जबरदस्त ठण्ड, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

 

नए साल की पहले महीने में उत्तर भरत में कड़ाके की ठंड हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी इलाकों में टेंपरेचर 1.5 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में ठंड के ओर बढ़ने की संभावना जताई है। इससे पहले देश के कई राज्यो में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया था।

उधर कोहरे के प्रकोप के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे की वजह से दृश्यता 25 मीटर तक रह गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड के साथ ही घना कोहरा छाया रहेगा। आने वाले हफ्ते के आखिरी दिनों में तापमान के कुछ बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार इस समय हवाएं हल्की हैं। इनमें जमीनी सतह के नजदीक काफी अधिक नमी है। ऐसे में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय कई हिस्सों में दो दिनों तक घना कोहरा रह सकता है।

ऑरेंज अलर्ट का मतलब यह होता है कि सभी सरकारी विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत कार्य शुरू किए जा सकें। मौसम विभाग तीन तरह के अलर्ट जारी करता है। जिसमें सबसे पहला यलो अलर्ट होता है। इसका मतलब यह है कि स्थिति बिगड़ रही हैं तो अब विभागों को तैयारी के इंतजाम करने चाहिए। दूसरा ऑरेंज अलर्ट होता है। वहीं, तीसरा रेड अलर्ट होता है। इसका मतलब है कि एक्शन लेने का समय आ गया है।

 

You might also like
1 Comment
  1. binance says

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave A Reply

Your email address will not be published.