महिला वर्ल्ड कप फाइनल: बेटियों ने किया कमाल! पूरे देश ने सर झुकाकर किया सलाम

भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती. इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने टीम को बधाई दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
उन्होंने लिखा, आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फ़ाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.
A spectacular win by the Indian team in the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Finals. Their performance in the final was marked by great skill and confidence. The team showed exceptional teamwork and tenacity throughout the tournament. Congratulations to our players. This…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2025
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “यह गर्व का क्षण है! हमारी महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को छुआ है. आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरव दिलाया है और अनगिनत युवा लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है. आपने सिर्फ़ एक ट्रॉफी नहीं उठाई, आपने पूरे देश की भावना को ऊपर उठाया. जय हिंद!”
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “यह गर्व का क्षण है! हमारी महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को छुआ है। आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरव दिलाया है और अनगिनत युवा लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित… pic.twitter.com/T0Rc52XsJU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट किया, “आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और विश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं और इस पल का पूरा आनंद लें. शाबाश हरमन और टीम. जय हिंद.”

ICC के चेयरमैन जय शाह ने ट्वीट किया, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अपने पहले क्रिकेट विश्व कप की ओर बढ़ना किसी शानदार उपलब्धि से कम नहीं है. भारतीय टीम के धैर्य, दृढ़ संकल्प और कौशल ने पूरे देश को प्रेरित किया है लेकिन हमें BCCI द्वारा लिए गए प्रमुख नीतिगत फैसलों की भूमिका को भी स्वीकार करना होगा – जैसे कि निवेश में वृद्धि, पुरुष क्रिकेटरों के बराबर वेतन, कोचिंग स्टाफ में बदलाव और महिला प्रीमियर लीग की सुर्खियों में बड़े मैचों के लिए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हरमनप्रीत कौर और पूरी भारतीय टीम को बधाई!”

Sachin Tendulkar ने दी टीम इंडिया को बधाई
भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस जीत को देश के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा 1983 ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया था. आज हमारी महिला टीम ने वैसा ही कर दिखाया है. उन्होंने देश की लाखों बेटियों को यह यकीन दिलाया है कि वे भी एक दिन विश्व कप ट्रॉफी उठा सकती हैं.
1983 inspired an entire generation to dream big and chase those dreams. 🏏
Today, our Women’s Cricket Team has done something truly special. They have inspired countless young girls across the country to pick up a bat and ball, take the field and believe that they too can lift… pic.twitter.com/YiFeqpRipc
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 2, 2025
सचिन ने कहा कि यह जीत सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भारतीय महिला खेलों की दिशा बदलने वाला क्षण है. उन्होंने हरमनप्रीत और पूरी टीम को देश की प्रेरणा बताया.




