खेलताज़ा खबरें

जडेजा और सिराज के आगे ढह गई WI की टीम, भारत ने पारी और 140 रन से जीता टेस्ट

नई दिल्ली. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को महज ढाई दिन में खत्म कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने पहली पारी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और महज 162 रन पर पूरी टीम सिमट गई. भारत ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की दमदार सेंचुरी की बदौलत 5 विकेट पर 448 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की. मैच के तीसरे दिन 286 रन की बढ़त का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 146 रन ही बना पाई.

वेस्टइंडीज की टीम का अहमदाबाद टेस्ट में बुरा हाल हो गया. सीरीज की शुरुआत से पहले जिस तरह के खेल की उम्मीद की जा रही थी टीम इंडिया ने बिल्कुल वैसा ही आक्रामक खेल दिखाया. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने कहर ढाया तो कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की फिरकी को कैरेबियन टीम समझ ही नहीं पाई. पहली पारी में 162 रन तक पहुंचने वाली टीम दूसरी पारी में 146 रन ही बना पाई.

मेहमान टीम की तरफ से दूसरी पारी में एलिक अथानाजे (38) और जस्टिन ग्रीव्स (25) ही कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए. बाकी के अन्य बल्लेबाज हमेशा रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए. टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने तीन, जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. इन तीनों गेंदबाजों के अलावा वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक सफलता आई. दूसरी पारी में बुमराह एक भी विकेट प्राप्त नहीं कर सके.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button