Fact Check: फाइनल में भारत से मिली हार के बाद हारिस रऊफ ने लिया संन्यास? जानें क्या है सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने भारत से मिली हार के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस रौफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर रहे हैं. तो चलिए इस दावे की पुष्टि करते हैं.

Facebook पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “Haris Rauf Today Retirement International Cricket Reason AsiaCup Final Lose” यूजर ने यह वीडियो अक्टूबर 1, 2025 को पोस्ट की थी.
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो भ्रामक है
सोशल मीडिया पर हारिस राउफ के रिटायरमेंट वाले दावे की पुष्टी करने के लिए हमने सबसे पहले इंटरनेट पर इस खबर को सर्च किया, लेकिन वहां हमें कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो यह दावा करती हो कि हारिस रौफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया है. फिर हमने रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.
दरअसल, जब हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स सर्च किया तो हमें The Free Press Journal की रिपोर्टस मिलीं जिसकी हेडलाइन थी “Pak vs NZ, 2nd T20I: Haris Rauf Blasts Critics Back Home, Says ‘Saare Pakistan Team Ke Haarne Ka Wait Karte Hain” इस रिपोर्ट को मार्च 18, 2025 को पोस्ट किया गया था. इसके जरिए हमें पता लगा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उस दौरान की है जब Pak vs NZ का टी20 मैच चल रहा था.

इसके अलावा हमें Circle Of Cricket की एक और रिपोर्ट मिली, इसे भी मार्च 18, 2025 को पोस्ट किया गया था. इसमें भी Pak vs NZ की टी20 मैच का जिक्र था. हमे इस रिपोर्ट में एक वीडियो मिला जो हुबहू वायरल वीडियो से मैच खाता था.
Fast bowler Haris Rauf lashed out at the criticism directed towards young players.#HarisRauf#PakistanCricket VC PCB pic.twitter.com/kq6bujRj7z
— Sohail Imran (@sohailimrangeo) March 18, 2025
इस वीडियो में तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने NZ के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की आलोचना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इन दोनों रिपोर्ट्स और इस वीडियो को देखने के बाद हमें यकीन हुआ कि यह वायरल वीडियो एशिया कप के दौरान का नहीं बल्कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साच मार्च में चल रहे टी20 मुकाबले के दौरान का है.
इसके अलावा हमनें रिपोर्ट्स, वीडियो और वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गौर से दैखा तो काफी चीजें साफ हो गईं. जैसे ब्रीफिंग के दौरान हारिस के पीछे लगे बैनर पर स्पॉन्सर्स के नाम और उनके Logo की ऐक्जैक्ट प्लेसमेंट हमारे शक को और भी यकीन में बदल देती हैं. यहां इस तस्वीर में देखें.

निष्कर्ष
अंत: हमने अपनी खोज में जाना कि इंटरनेट पर हारिस राउफ के रिटारमेंट की कोई आधिकारिक पुष्टि या खबर नहीं है साथ ही हमारे हाथ लगे सबूतों के मद्देनजर वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे भ्रामक दावे के साथ हालहि में एशिया कप फाइनल में भारत से मिली हार के साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा है. यानि इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है यह एक एडिटेड वीडियो है.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here





