खेलताज़ा खबरें

IND vs AUS: भारतीय टीम का ऐलान, गिल संभालेंगे टीम की कमान, यह है प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल को भारतीय बोर्ड ने इंक्रिमेंट देते हुए वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर रखी गई है.

दर्शकों के लिए खुशी की बात यह है कि आगामी सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है. टीम में मुख्य विकेट कीपर के तौर केएल राहुल को शामिल किया गया है, जबकि वैकल्पिक विकेट कीपर के तौर पर ध्रुव जूरेल जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

टी20 में सूर्या करेंगे टीम की अगुवाई 

टी20 की टीम में कुछ खास बदलाब देखने को नहीं मिला है. हर बार की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ही संभालेंगे, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर ही रहेगी. यहां मुख्य विकेट कीपर के तौर पर टीम में संजू सैमसन को शामिल किया गया है, जबकि वैकल्पिक विकेट कीपर के तौर पर जितेश शर्मा जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

वनडे फॉर्मेट की भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)और यशस्वी जायसवाल.

टी20 फॉर्मेट की भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button