Hindi Newsportal

WFI अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने दिल्ली जा रही महिलाओं को पुलिस ने रोका, प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का किया गया था आह्वान 

0 529

WFI अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने दिल्ली जा रही महिलाओं को पुलिस ने रोका, प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का किया गया था आह्वान 

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुछ पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने आज यानी रविवार को ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया है। ऐसे में प्रदर्शन में हिस्सा लेने दिल्ली जा रहीं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की महिलाओं को पुलिस ने अंबाला में ही रोक लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

 

एक तरफ जहां आज देश के नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पहलवान ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आयोजन करने जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतज़ाम कर लिया हैं। दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस का पर्याप्त इंतजाम है। हर जगह पर पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग भी की गई है।

वहीं सोनीपत पूर्व के पुलिस उपायुक्त गौरव राजपुरोहित ने कहा कि दिल्ली-हरियाणा बोर्डर पर नाके लगाए गए हैं, महिला पुलिस बल भी तैनात है। बोर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। अभी तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।

महिला सम्मान महापंचायत’ के आह्वान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कई लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं। परिवारों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा। आज महा पंचायत होगी। हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था। पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है। हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.