Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना का हुआ आयोजन

0 1,587
प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना का हुआ आयोजन

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे हैं। नई संसद के उद्घाटन के बाद सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजना किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है और बहिष्कार का भी ऐलान किया है।

उद्घाटन समारोह का मिनट टू मिनट 

उद्घाटन समारोह सुबह साढ़े 7 बजे से पूजा और हवन के साथ शुरू हुआ। यह 7 घंटे चलेगा।

करीब 8 बजे लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल की स्थापना की गई। स्थापना के बाद पीएम मोदी ने भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।

इसके बाद पार्लियामेंट लॉबी में सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया

12 बजे नई पार्लियामेंट बिल्डिंग से जुड़ी दो शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा।

दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपए का स्पेशल सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे।

10 मिनट बाद प्रधानमंत्री स्पीच देंगे और ढाई बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

 

इन खासियतों के साथ बनी है नई संसद   

नई लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है। जबकि पुरानी लोकसभा में सिर्फ 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। वहीं वर्तमान की राज्यसभा में 280 की सीटिंग कैपेसिटी है। नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकेंगे। संसद के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है।