Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: हरियाणा के ढाबे में हुई झड़प के इस वीडियो में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो

0 791

फैक्ट चेक: हरियाणा के ढाबे में हुई झड़प के इस वीडियो में नहीं है कोई साम्प्रदायिक एंगल, भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो

 

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के बीच हुई झड़प का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा जा रहा है कि झड़प का यह वीडियो हरियाणा के एक ढाबे का है, जहां कथित तौर पर कुछ विशेष समुदाय के लोग काम करते हैं। बताया जा रहा है, जब ढाबे में एक अन्य समुदाय की महिला अपने पति के साथ गयी तो, वहां काम करने वाले विशेष समुदाय के वेटरों ने उस महिला पर अश्लील कमेंट किए, जिसका महिला द्वारा विरोध जताने पर ढाबे के स्टाफ ने महिला के पति की पिटाई कर दी।  

वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर लिखा गया है कि “वीडियो हरियाणा का है, मुस्लिम ढाबे में हिंदू महिला को देख कर मुस्लिम वेटर ने महिला पर अश्लील कमेंट किया,, महिला के विरोध करने पर उसके पति को पूरे मुस्लिम स्टाफ के लड़को ने मिल कर बहुत मारा ।। किसी मुस्लिम के ढाबे में फैमिली सहित जाने से बचे धन्यवाद।

 

वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।  

 

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।  

2 मिनट 51 सेकंड के इस वीडियो को सुनने पर यह गौर किया जा सकता है कि वीडियो की इस घटना को हरियाणा के करनाल बॉर्डर पर स्थति मन्नत ढाबे का बताया जा रहा है। जिसके बाद हमने गूगल पर “हरियाणा करनाल मन्नत ढाबा न्यूज़” कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। 

पड़ताल के दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मामले से समबंधित 20 फरवरी को प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के मुताबिक यह मामला 13 फरवरी का है। जहां हरियाणा करनाल-कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर स्थित मन्नत ढाबा के स्टाफ ने ढाबे में ग्राहक के तौर पर आये एक युवक और उसके साथियों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिससे युवक और उसके साथी काफी चोटिल हो गए। प्राप्त लेख के मुताबिक यह मामला हरियाणा के बुटाना थाना क्षेत्र का है और इस मामले की जांच, थाना इंचार्ज कंवर सिंह कर रहे हैं। 

 

मामले की सटीक जानकारी के लिए हमने बारीकी से गूगल पर खोजा। जहां हमें पीड़ित युवक का एक बयान भी हरियाणा तक नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए एक वीडियो में मिला। 

वीडियो में पीड़ित युवक द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक यह मामला छेड़छाड़ का है। जहां युवक ने आरोप लगाया है कि ढाबे में काम करने वाले वेटरों ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की। जिसके चलते युवक और ढाबे के सटाफ के बीच मारपीट हुई। बता दें कि इस दौरान अपनी पत्नी के साथ आया युवक काफी ज्यादा चोटिल हो गया। 

 

लेकिन पीड़ित युवक ने अपने बयान में कहीं भी इस बात का कोई जिक्र नहीं किया कि ढाबे में उसके साथ मारपीट व अभद्रता करने वाला स्टाफ किसी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता हो। 

 

लिहाजा इस बात की पुष्टि के लिए हमने बुटाना थाना में तैनात अथवा मामले की जांच कर रहे पुलिस कर्मी कवंर सिंह से फ़ोन पर सीधी बात की। बातचीत में कवंर सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक और ढाबे का स्टाफ दोनों एक ही समुदाय से हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।  

 

वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि उक्त वीडियो हरियाणा के करनाल-बॉर्डर स्थित मन्नत होटल का है। जहां फरवरी 13, 2022 को छेड़छाड़ के आरोप को लेकर ढाबे में आए ग्राहक और ढाबे में काम करने वाले सटाफ के बीच मारपीट हुई थी। इसी मारपीट के वीडियो को बाद में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया गया। बता दें पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।