Hindi Newsportal

15 सीबीआई अधिकारियों को ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ से किया गया सम्मानित, 28 महिला पुलिस अधिकारी समेत यह सब भी है शामिल

File Image
0 517

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के 15 अधिकारियों को इस साल “जॉच में उत्कृष्ठता के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री के पदक” से सम्मानित किया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक इन 152 पुलिसकमिर्यों में 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

सबसे पहले आपको उन अधिकारीयों के नाम बताते है जिन्हे इस साल जॉच में उत्कृष्ठता के लिए सम्मानित किया गया है। इनमें श्री विजय कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, एस सी-II के हैं। नई दिल्ली से श्री शाम दत्त, जम्मू से श्री कौशल किशोर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक श्री राजेन्दर सिंह गोसांई, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई, ACB, श्रीनगर से श्री आनन्द कृष्णन् हैं। तिरुवनंतपुरम् से श्री अतुल हजेला वहीं श्री महर्षि रे हजोंग पुलिस उपाधीक्षक हैं।

वहीं सीबीआई, एसीबी, गुवाहाटी से श्री आशुतोष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई, एसीबी, भोपाल से हैं। श्री सरदार सिंह चौहान, निरीक्षक सीबीआई, एसीबी, कोचीन से हैं। वहीं श्री रविन्द्र कुमार, निरीक्षक, सीबीआई, ए सी-I नई दिल्ली से सम्मानित किए गए है।

इस पूरी पहल की बात करे तो गृह मंत्रालय यानी भारत सरकार ने ही जांच में उत्कृष्ठता यानी (Excellence in investigation) के लिए CBI और राज्य/संघ शासित प्रदेश की पुलिस जांच एजेंसियों के सदस्यों को पदक प्रदान करने के लिए इस योजना की पहल की है। यह पहल इसीलिए भी हुई है ताकि देश में राज्य पुलिस (State Police) और CBI द्वारा अपराध की जांच (Investigation) में उच्च पेशेवर मानकों को प्रोत्साहन मिले ।

जाने और कौन- कौन होंगे इस सम्मान से सम्मानित।

मंत्रालय द्वारा बयान में कहा गया है कि ‘अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक’ 2021 से 152 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मियों में सीबीआई के 15, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश के 10, केरल तथा राजस्थान के नौ-नौ, तमिलनाडु के आठ, बिहार के सात, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली के छह-छह पुलिस कर्मी शामिल है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram