अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की सुरक्षा का हवाला देते हुए एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने अफगानिस्तान और ईरान समेत कुल 12 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया है. ट्रंप ने हाल ही में एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत आतंकवाद समेत अन्य खतरों को देखते यह कदम उठाया गया है.
व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए 12 देशों – अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं.
“हम किसी भी ऐसे देश से खुले प्रवास की अनुमति नहीं दे सकते, जहां हम सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से जांच और स्क्रीनिंग नहीं कर सकते… यही कारण है कि आज मैं यमन, सोमालिया, हैती, लीबिया और कई अन्य देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं.” – राष्ट्रपति ट्रंप
“We cannot have open migration from any country where we cannot safely and reliably vet and screen… That is why today I am signing a new executive order placing travel restrictions on countries including Yemen, Somalia, Haiti, Libya, and numerous others.” –President Trump pic.twitter.com/ER7nGM4TO2
— The White House (@WhiteHouse) June 4, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने प्रतिबंध के दायरे को तय करने में विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी लक्ष्यों का पूरा ध्यान दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि दूसरे देशों से आने वाले लोग वीजा का टाइम खत्म होने के बाद भी अमेरिका में अवैध रूप से रुक जाते हैं. इसका भी अब पूरा ध्यान रखा जाएगा. अमेरिका की यह घोषणा 9 जून से लागू कर दी जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.