हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ भारत में दुनियाभर से छह दिन पहले 17 मई को रिलीज हो रही है। यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं किस्त है और इसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की एडवांस बुकिंग को भारत में दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बुकिंग शुरू होने के पहले 24 घंटे में ही 11,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके थे। अब तक कुल 45,000 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। ये आंकड़े पीवीआर-आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे प्रमुख मल्टीप्लेक्स से सामने आए हैं।
View this post on Instagram
फिल्म में टॉम क्रूज एक बार फिर अपने मशहूर किरदार ‘एथन हंट’ के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ हैले अट्वेल, एसाई मोरालेस और सिमोन पेग्ग जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने किया है और इसे पैरामाउंट पिक्चर्स व स्काईडांस प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है।
सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि लंबे समय बाद किसी हॉलीवुड फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह देखा गया है। ‘फाइनल रेकनिंग’ की शुरुआती प्रतिक्रिया को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म भारत में अच्छा कारोबार कर सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.