भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बाद भले ही कुछ शांति दिखाई दे रही हो, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की आशंका बनी हुई है, जिसे देखते हुए भारत अपनी सुरक्षा तैयारियों को लगातार मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में भारत ने एक नया काउंटर ड्रोन सिस्टम ‘भार्गवास्त्र’ लॉन्च किया है, जो दुश्मनों के ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
‘भार्गवास्त्र’ को सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) ने विकसित किया है। यह एक किफायती ‘हार्ड किल’ मोड वाला एंटी-ड्रोन सिस्टम है, जो ड्रोन को सीधे मार गिराने की क्षमता रखता है। हाल ही में 13 मई 2025 को ओडिशा के गोपालपुर स्थित सीवर्ड फायरिंग रेंज में इसका सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण भारतीय सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ।
India’s homegrown ‘Bhargavastra’ counter swarm drone system test fired successfully
Read @ANI Story | https://t.co/u1ecRYIXMm#India #SDAL #CounterSwarmDroneSystem pic.twitter.com/QlhvsY8hFh
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2025
टेस्टिंग के दौरान इस सिस्टम के माइक्रो रॉकेट्स ने तय टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। पहले दो चरणों में एक-एक रॉकेट दागा गया, जबकि तीसरे चरण में ‘साल्वो मोड’ में दो रॉकेट मात्र दो सेकंड के भीतर एक साथ छोड़े गए। चारों रॉकेट्स ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और सभी तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमलों की कई कोशिशें हुई हैं, जिन्हें भारत के मौजूदा एंटी-ड्रोन सिस्टम ने नाकाम किया। लेकिन भविष्य में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों की आशंका को देखते हुए ‘भार्गवास्त्र’ एक प्रभावी सुरक्षा समाधान के रूप में सामने आया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.