Hindi Newsportal

The Grammy Awards 2022 : ओलिविया, बैटिस्ट और डोजा की बड़ी जीत, रिकी केज का दूसरा ग्रैमी

0 443

 

The Grammy Awards 2022 : अमेरिका के लॉस वेगास में रविवार को एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड ग्रैमी अवार्ड्स(Grammy Awards) का आयोजन हुआ.

64वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड में दुनियाभर से तमाम म्यूजीशियंस, सिंगर्स, कंपोजर्स ने इसमे भाग लिया. जिसके बाद इस आयोजन में कई संगीतकारों को ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया.

 

 

ओलिविया रोड्रिगो ने बेस्ट न्यू आर्टिस्ट के साथ-साथ बेस्ट पॉप वोकल एल्बम के लिए ग्रैमी जीता, जबकि दोजा कैट ने बीटीएस को हराकर बेस्ट पॉप डुओ / ग्रुप जीता. वहीं जॉन बैटिस्ट का एल्बम इस साल का सर्वश्रेष्ठ एल्बम रहा.

साथ ही, रिकी केज ने अपना दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता, भारत के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण रहा. रिकी को मिले अपने दूसरे अवॉर्ड के बाद खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हे बधाई दी.

 

आइए आपको बताते हैं कि किस किस आर्टिस्ट को किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड :

 

सॉन्ग ऑफ दी ईयर- “लीव द डोर ओपन” ब्रैंडन एंडरसन, क्रिस्टोफर ब्रॉडी ब्राउन, डर्नस्ट एमिल

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिविया रोड्रिगो

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- “ड्राइविंग लाइसेंस”

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- ‘लव फॉर सेल’ टोनी बेनेटन और लेडी गागा

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.