विदेश

Tariff War: रात डेढ़ बजे डोनाल्ड ट्रंप छोड़ेंगे ‘टैरिफ मिसाइल’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2 अप्रैल को एक नई टैरिफ योजना का अनावरण करेंगे, जिसे उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले रोज़ गार्डन प्रेस कॉन्फ्रेंस में “लिबरेशन डे” नाम दिया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को पुष्टि की कि पूरा मंत्रिमंडल इस कार्यक्रम में भाग लेगा.

 

अमेरिकी मीडिया ने कहा कि ट्रंप सबपर एक रेट से टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं- 20 प्रतिशत टैरिफ. साथ ही कुछ देशों को इससे राहत दे सकते हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है कि ट्रंप घोषणा से एक दिन पहले अपने शीर्ष सलाहकारों से मुलाकात कर रहे थे, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह एक आदर्श डील है.” उन्होंने कहा कि टैरिफ बुधवार के लागू होने के बाद “तुरंत” प्रभाव में आ जाएगा.

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह 2 अप्रैल से नया टैरिफ प्लान लागू करने वाले हैं. जो व्यापार नीति में बड़ा बदलाव ला सकता है. ट्रम्प का कहना है कि अब कोई भी देश अगर अमेरिका पर शुल्क लगाएगा, तो अमेरिका भी वही शुल्क उस देश पर लगाएगा. उनका कहना था, ‘अब यह सब समान रूप से होगा. हम जिस देश से व्यापार करते हैं, वहां क्या शुल्क लगाए जा रहे हैं, यह सभी को पता चल जाएगा.’

 

भारत के लिए क्या है उम्मीद

घोषणा से एक दिन पहले ट्रंप ने दावा किया कि भारत जवाबी टैरिफ से बचने के लिए अपने टैरिफ को “काफी हद तक” कम कर देगा. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बहुत सारे देश अपने टैरिफ हटा देंगे क्योंकि वह सालों से अमेरिका पर गलत तरीके से टैरिफ लगा रहे हैं… मैने सुना है कि भारत, अभी कुछ समय पहले, अपने टैरिफ में भारी कटौती करने जा रहा है.”

 

बता दें कि अगर भारत अपने टैरिफ को कम करेगा तो उम्मीद है कि उसे ट्रंप के जवाबी ट्रैरिफ से छूट मिल सकती है.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here

 

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button