Hindi Newsportal

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, पूरे देश में लगा कर्फूय

0 644

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, पूरे देश में लगा कर्फूय

देश में गंभीर आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार यानी 9 मई को इस्तीफा दे दिया। न्यूज एजेंसी ANI ने श्रीलंका के स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर दी है। बताया जा रहा है कि राजधानी कोलंबो में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच महिंदा राजपक्षे ने यह कदम उठाया है।

 

इससे पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से अपने पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया है। लेकिन महिंदा राजपक्षे ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की ओर से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया गया है और वह इस्तीफा नहीं देंगे। श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक सत्तारूढ़ SLPP और सहयोगी दलों के बीच लंबी चर्चा के बाद महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

बताते चले कि श्रीलंका में राष्ट्रपति द्वारा दूसरी बार इमरजेंसी लागू किए जाने के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसके चलते श्रीलंका के अधिकारियों ने सोमवार को पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया। इस बीच सरकार समर्थक समूहों द्वारा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया है। इस हमले में कम से कम 23 लोग घायल हो गए।