Hindi Newsportal

श्रीलंका आर्थिक संकट: इमरजेंसी के बाद अब सोशल मीडिया पर भी लगी बैन, WhatsApp, Facebook, Twitter सब हुआ बंद

श्रीलंका प्रदर्शन: फाइल फोटो
0 595

श्रीलंका आर्थिक संकट: इमरजेंसी के बाद अब सोशल मीडिया पर भी लगी बैन, WhatsApp, Facebook, Twitter सब हुआ बंद

 

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। श्रीलंका में कर्फ्यू लगाने के बाद अब वहां की सरकार ने सोशल मीडिया पर भी बैन कर दिया है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात से ही श्रीलंका के कई शहरों और इलाकों में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आउट ऑफ़ सर्विस हैं। एक तरह से देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लैक आउट की स्थिति है। कहा जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं जिसके चलते सरकार ने सोशल साइट बंद करने का फैसला लिया है।

इस समय श्रीलंका की आर्थिक हालात बद से बदतर हो गयी है। पूरा देश गंभीर वित्तीय संकट झेल रहा है। आलम यह है कि बदहाली और महंगाई से तंग आकर जनता सड़कों पर उतर आयी है। परेशान जनता राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रही है।हालात इतने बेकाबू है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 1 अप्रैल से देश में इमरजेंसी लागू कर दी है। बता दें कि श्रीलंका के लोग पहले से ही ईंधन और बिजली संकट को लेकर जूझ रहे हैं।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.