Hindi Newsportal

Raj Thackeray: मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करो नहीं तो बजवाएंगे हनुमान चालीसा

Raj thackeray : फाइल फोटो
0 857

Raj Thackeray: मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करो नहीं तो बजवाएंगे हनुमान चालीसा

 

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी अधिक मात्रा में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर अधिक मात्रा में हनुमान चालीसा के स्पीकर बजने लगेंगे।” उन्होंने कहा, “मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है।”

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर भी हमला करते हुए उन पर ‘समय-समय पर जाति का मुद्दा उठाने और समाज को बांटने’ का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी से अलग हो गई थी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे मंच पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने कभी सीट बंटवारे के फार्मूले का जिक्र नहीं किया।

 

इसके बाद रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुख्यालय में स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ भी बजाया गया।

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.