न्यू जर्सी के विलियम्सटाउन स्थित क्रॉस कीज़ एयरपोर्ट पर बुधवार शाम एक स्काइडाइविंग विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 14 घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्लूसेस्टर काउंटी ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे आपातकालीन टीमें नॉर्थ टकाहो रोड पर विमान के गिरने की सूचना पर पहुंचीं। वहां पहुंचकर उन्होंने घटना को ‘मास कैजुअल्टी इन्सिडेंट’ यानी बड़े पैमाने पर घायल होने की स्थिति घोषित की।
तीन गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट कर के कैम्बडेन स्थित कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जबकि आठ अन्य को एंबुलेंस से वहीं ले जाया गया। तीन और घायलों को मुलिका हिल के इंस्पाइरा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति ने मौके पर ही इलाज लेने से इनकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि विमान के कुछ यात्री जेट ईंधन के संपर्क में भी आए हैं। अधिकारियों के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पायलट को इंजन में खराबी महसूस हुई। उसने एयरपोर्ट पर वापस लौटने की कोशिश की, लेकिन विमान पास के जंगल में जा गिरा। घटना में पायलट भी घायल हुआ है। राहत की बात यह है कि कुछ दिन पहले क्रॉस कीज़ एयरपोर्ट पर ‘मास कैजुअल्टी ट्रेनिंग ड्रिल’ की गई थी, जिससे इमरजेंसी टीमों को त्वरित और समन्वित ढंग से राहत कार्य करने में मदद मिली।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, सीसना 208बी विमान ने शाम 5:19 बजे क्रॉस कीज़ एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन चार मिनट के अंदर ही हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल विमान घटनास्थल पर ही मौजूद है और एफएए (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) की टीम देर रात तक जांच जारी रखेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.