भारत में 2 जून को कई पाकिस्तानी एक्टर्स और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट दिखने के बाद 24 घंटे के अंदर दोबारा उन अकाउंट को बैन कर दिया गया है. एक दिन पहले बुधवार को, पाकिस्तानी एक्टर मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा मीर, यमना जैदी और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने लगे थे यानी बैन हट गया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही ये सारे अकाउंट एक बार फिर बैन दिख रहे हैं.
हालांकि, फवाद खान, माहिरा खान और हनिया आमिर जैसे अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट कल भी भारत में बैन थे और अभी भी बैन हैं.
पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट करीब दो महीने से भारत में ब्लॉक थे. लेकिन 2 जून को कुछ कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध हटा दिया गया था. जिनमें मावरा होकैन (Mawra Hocane), युमना जैदी, लाइबा खान, सबा कमर, हिबा बुखारी, दानिश तैमूर, दानानीर मोबीन, क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम शामिल है. भारतीय यूजर्स इन सभी की प्रोफाइल पर एक्सेस कर पा रहे हैं थे और सभी पोस्ट को देखा जा सकता था. लेकिन अब 24 घंटे के अंदर ही इनके अकाउंट्स को फिर से बैन कर दिया गया है. हालांकि फवाद खान माहिरा खान, सिंगर अतिफ असलम, और हानिया आमिर के अकाउंट से बैन नहीं हटा था.
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, कई पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत और भारतीय सशस्त्र बलों की आलोचना की थी, जिसके कारण भारत सरकार ने भारत में सभी प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को जियोब्लॉक कर दिया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.