Hindi Newsportal

Shinzo Abe Dead: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का प्रचार भाषण के दौरान गोली लगने से निधन

0 479

नई दिल्ली:  जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को एक शख्स ने शुक्रवार को नारा शहर में गोली मार दी. जिसके बाद आज उनकी मौत हो गई. इस खबर से दुनिया भर में हलचल मच गई.

 

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मित्र अबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.”

 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आबे को दो गोली मारी गई है. उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी और वे रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे. आबे का इलाज नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में चल रहा था. प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे.

 

रॉयटर्स की ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शिंजो आबे पर गोली चलाने वाले को मौके से गिरफ्तार किया है. 41 साल के हमलावर के पास से गन बरामद हुई है. पुलिस आरोपी से सवाल-जवाब कर रह रही है.

 

एनएचके ने अपनी रिपोर्ट में बताया, ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को पश्चिमी जापानी शहर नारा में गोली मार दी गई. पूर्व जापानी प्रधानमंत्री आबे नारा शहर में एक भाषण के दौरान गिर गए. शुरुआती खबरों में कहा गया है कि वह घायल हुए हैं.’पुलिस ने आबे पर हमला करने वाले शख्स को सुबह करीब 11.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) पकड़ लिया.