Hindi Newsportal

Sawan 2023: श्रावण मास शुरू, 8 सोमवार के साथ 2 माह चलेगा सावन का महीना

0 466

Sawan 2023: इस साल का सावन माह आज यानि 4 जुलाई से शुरु हो गया है. इस साल सावन माह का पहला सोमवार 8 जुलाई को है. इस दिन से सोमवारी व्रत आरंभ हो रहा है. बता दें कि, पहला चरण 4 से 17 जुलाई तक, 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास और उसके बाद पुन: 17 अगस्त से 31 अगस्त तक श्रावण होगा.

 

जानकारी के लिए बता दें कि साल सावन अधिकमास के कारण दो महीने यानी 58 दिनों का होगा लेकिन श्रावण मास में किये जाने वाले अनुष्ठान दो चरणों में पूरे होंगे. जिसमें पहले 15 दिनों के कृष्ण पक्ष की मान्यता होगी और उसके बाद दूसरा 15 दिनों का शुक्ल पक्ष मान्य होगा.

 

जैसा कि सब जानते हैं कि सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कई व्रत-त्योहार भी आरंभ हो जाते हैं. 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान कई  त्योहार मनाए जाएंगे. 6 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी, 13 जुलाई को कामिका एकादशी, 15 जुलाई को मासिक शिवरात्रि, 17 जुलाई को श्रावण माह की अमावस्या, 19 अगस्त को हरियाली तीज, 21 अगस्त नाग पंचमी, 30 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा.