Hindi Newsportal

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों का हमला, देर रात दूतावास पर लगाई आग

0 267

सैन फ्रांसिस्को: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर रविवार तड़के कथित तौर पर खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े बदमाशों ने हमला कर दिया. रिपोर्टों से पता चलता है कि नामित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सदस्यों ने 1:30 से 2:30 बजे के बीच परिसर में आग लगा दी. सुकून की बात तो यह है कि इस हमले में में कोई स्टाफ सदस्य घायल नहीं हुआ.

 

सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के 8 जुलाई से विदेश में बने भारतीय दूतावासों को घेरने के ऐलान के अगले ही दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया. एफबीआई इस मामले की जांच में जुट गई है. खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से घटना संबंधित वीडियो भी शेयर किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NewsMobile (@newsmobileindia)

अमेरिकी विदेश विभाग ने इसकी कड़ी निंदा की. प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्विटर पर अस्वीकृति व्यक्त करते हुए कहा, “अमेरिका सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है.” मिलर ने कहा, “अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक आपराधिक अपराध है.”

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में लगी आग पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने के प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं. ये वो लोग(खालिस्तानी) हैं जो भारत और सिखों के दुश्मन बन बैठे हैं. वाणिज्य दूतावास अपने लोगों के लिए आशा की किरण और सहायता केंद्र होता है. भारत सिखों को बचाने में विश्वास रखता है न कि उन्हें नुकसान पहुंचाने में इसलिए ये जो लोग कर रहे हैं ये भारत और सिखों के दुश्मन हैं और ये आईएसआई के हाथों में खेलने वाले लोग हैं. मैं विदेशों में रहने वाले सिखों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे लोगों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.