Hindi Newsportal

सारा तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में बनाया गया डायरेक्टर

0 30
सारा तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में बनाया गया डायरेक्टर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी सारा तेंदुलकर को बड़ी जिम्मेदारी दी है। लंदन में पढ़ी सारा तेंदुलकर को उनके पिता ने उन्हें अपनी फाउंडेशन डायरेक्टर बनाया है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर लंबे समय से एक फाउंडेशन चला रहे हैं, जिसका नाम सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन रखा गया है। इस फाउंडेशन के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल से जोड़ने का काम किया जाता है। अब इस फाउंडेशन में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है।

सचिन तेंदुलकर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सारा को एसटीएफ यानी सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद सौंपा गया है। सारा ने अपनी मास्टर डिग्री भी इसी फाउंडेशन से जुड़े काम में हासिल की है और अब वह इसकी बागडोर खुद संभालेंगी। सचिन तेंदुलकर ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व जाहिर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी।

सचिन तेंदलुकर ने पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें सारा इस फाउंडेशन के कार्यों में हाथ बटाती नजर आईं। फोटोज में सारा को बच्चों के साथ बैठे और मस्ती करते देखा जा सकता है। बता दें, सारा तेंदुलकर क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से हैं। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और कई बार उनके बॉलीवुड डेब्यू के भी चर्चे होते रहते हैं।

बता दें कि अक्टूबर 12, 1997 को जन्मी सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.