बीता दिन बॉलिवुड के लिए काफी शॉकिंग रहा क्योंकि एक अज्ञात हमलावर ने बॉलिवुड अभीनेता सैफ अली खान के घर में घुंसकर चाकू से हमला किया. जिसके बाद अपराधी को पकड़ने के लिए 20 से अधिक टीमें बनाई थी. वहीं अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई.
#WATCH अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई। pic.twitter.com/jurS7GleIB
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) January 17, 2025
हमलवार को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें मिलकर आरोपी को ढूंढ रही थी. घटना के करीब 32 घंटे के बाद मुंबई पुलिस के हाथ एक संदिग्ध आरोपी लगा है. पुलिस अब उससे पूछताछ करके ये जानेने की कोशिश कर रही हैं कि इस वारदात में कहीं उसी शख्स का हाथ तो नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने संदिग्ध को सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है पुलिस को संदिग्ध के पास से वैसा ही बैग मिला है, जैसे सीसीटीवी में नजर आया है.
दरअसल, गुरुवार की सुबह जाने-माने एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर पर हमला हुआ. एक अज्ञात हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी ने सैफ की पीठ, हाथ, गर्दन और पैरों पर कुल 6 वार किए. हमले के वक्त एक्टर के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अलि खान अपार्टमेंट में ही मौजूद थे. इब्राहिम ने इस घटना के तुरंत बाद घायल पिता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद डॉक्टरों ने सैफ की दो सर्जरी की. फिलहाल उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है.