ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 8 मजदूर फंस गए हैं वहीं 63 लोगों को बचाया गया है. सुंदरगढ़ जिले की सीमेंट फैक्ट्री के अंदर लोहे का ढांचा गिर गया जिसके नीचे 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. अब तक 63 लोगों को बचाया जा चुका है. फिलहाल रेस्क्यू चल रहा है, ताकि दबे हुए लोगों को निकाला जा सके.
सुंदरगढ़ जिले में हुए इस हादसे ने इलाके को हिलाकर रख दिया. फैक्ट्री में लोहे के ढ़ाचे के गिरने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और लोगों को बचाने की मुहीम शुरू हो गई. क्रेन और एंबुलेंस लोगों को बचाने के लिए फैक्ट्री में पहुंची. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे को हटाने में जुट गई.
राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने बताया, ‘‘लोहे का बड़ा ढांचा ‘कोल हॉपर’ अचानक नीचे गिर गया. हम अभी घटनास्थल पर हैं। क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन, हमें संदेह है कि कुछ मजदूर मलबे के अंदर फंसे हो सकते हैं.”