Hindi Newsportal

मतगणना पर केंद्रीय बालों की है कड़ी निगरानी, परिणामों के बाद विजय जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई 

0 298
मतगणना पर केंद्रीय बालों की है कड़ी निगरानी, परिणामों के बाद विजय जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई 

यूपी में मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम कर लिए है। सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 मार्च को मतगणना के लिए 250 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा 61 कंपनी पीएसी, 625 राजपत्रित पुलिस अधिकारी, 1807 निरीक्षक, 9598 उपनिरीक्षक, 11627 मुख्य आरक्षी व 48649 आरक्षी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, निर्देशानुसार सभी महत्वपूर्ण जगहों पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी और सभी जनपदों में धारा 144 लागू रहेगी।

परिणाम आने के बाद विजय जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई
रिजल्ट आने के बाद कहीं भी विजय जुलूस निकालने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जानकारी के मुताबिक, मतगणना स्थल के पास जीत के जश्न पर पटाखे और अबीर-गुलाल उड़ाने पर भी रोक लगाई गयी है। इसके साथ ही मतगणना प्रक्रिया प्रभावित करने या फिर कानून व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।